Home

क्या संत बन पाएंगे बड़े पर्दे के नायक?

‘तोर संग मया लागे’ में यूट्यूबर पकलू 85 का डेब्यू, निर्देशक उत्तम तिवारी ने खेला सेफ गेम

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी यूट्यूब की दुनिया से अभिनय के मैदान में कदम रख रहे पकलू 85 उर्फ संत नायक अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनकी पहली फिल्म ‘तोर संग मया लागे’ जल्द रिलीज होने वाली है। निर्देशन और गीत-संगीत का जिम्मा संभाला है उत्तम तिवारी ने।  ‘मिस्टर मजनू’ और ‘गांव के जीरो सहर के हीरो’ जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद वे अब यूट्यूबर की लोकप्रियता के सहारे वापसी की कोशिश में हैं।

संत नायक यानी पकलू 85 के यूट्यूब चैनल के 4.22 लाख सब्सक्राइबर हैं। लिहाजा निर्देशक का यह फैसला एक ‘सेफ गेम’ की तरह देखा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर आ अच्छी ओपनिंग सकती है।
फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। हालांकि वह इतना प्रभावशाली नहीं कि ‘बंपर ओपनिंग’ की गारंटी दी जा सके, पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहले दिन का पहला शो कई बार सारे अनुमान गलत साबित कर देता है।

फिर भी फिल्म के पक्ष में कई मजबूत तर्क हैं
– हीरो पॉपुलर यूट्यूबर है
– निर्देशन व संगीत खुद उत्तम तिवारी ने संभाला है, जिनके पुराने रिकॉर्ड अच्छे रहे हैं
– संगीत में गांव की सादगी और झंकार महसूस होती है
– हिरोइन हिरणमई इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं और आकर्षक स्क्रीन प्रजेंस रखती हैं

अब असली सवाल यही है

– क्या ‘पकलू 85’ दर्शकों के दिल में उतर पाएंगे?
-, क्या उत्तम तिवारी फिर से अपनी खोई हुई लय हासिल कर पाएंगे?
– और क्या ‘तोर संग मया लागे’ छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा दे पाएगी?

 

Related Articles

Back to top button