Film GossipsReview & information

क्या अभिनेताओं पर भारी पड़ेगी ज्योत्सना?

जवानी जिंदाबाद में बिंदास गर्ल का रोल प्ले कर रही हैं ज्योत्सना ताम्रकार

सिनेमा 36. गंगासागर पंडा कृत जवानी जिंदाबाद को रिलीज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। कॉलेज लाइफ पर आधारित फिल्म में दो हीरो और दो हीरोइन हैं। फिल्म में ज्योत्सना ताम्रकार का रोल ध्यान खींचने वाला रहेगा। ज्योत्सना ने बिंदास गर्ल का रोल प्ले किया है।

फिल्म को लेकर ज्योत्सना काफी एक्साइटेड है। वे कहती हैं, फिल्म की हीरो तो मैं ही हूं। गंगासागर सर ने मुझे जो किरदार दिया है, सही मायने में मैंने उसे जिया है। फिल्म में मैं एक ऐसी लड़की हूं जिसके विचारों में खुलापन है। जो उसके मन में है वही जुबान पर।

शूटिंग को लेकर ज्योत्सना ने बताया, फिल्म का शेड्यूल बहुत ही कसा हुआ था। कॉल टाइम पर सब पहुंच जाया करते थे। सेट पर कभी कोई तनाव ही नहीं रहा। हंसी मजाक में ही पूरा शूट हो गया।

Related Articles

Back to top button