Review & information

कॉपी? तो फिर गजनी, ब्लैक, सिंघम क्या थे?

सोशल मीडिया के आलोचकों का तबका क्या यह जानता है?

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्मों पर इन दिनों सोशल मीडिया आलोचकों का एक तबका उंगली उठाने में जुटा है  ये तो फलानी फिल्म से कॉपी है। उससे मिलता-जुलता है। “ये कहानी हमने कहीं और देखी है। लेकिन यही आलोचक जब बड़े स्क्रीन पर “गजनी”, “ब्लैक”, “सिंघम” जैसी फिल्में देखकर तालियां बजाते हैं, तो सवाल उठता है  क्या कॉपी सिर्फ छोटे सिनेमा में गुनाह है?

अब आइए बॉलीवुड के उन्हीं सुपरहिट और क्लासिक फिल्मों की लिस्ट देखें, जो किसी न किसी हॉलीवुड, दक्षिण भारतीय सिनेमा, या किताब से प्रेरित थीं:

विदेशी फिल्मों से प्रेरित (Hollywood, Korean, etc.)
गजनी (2008)Memento (2000)
ब्लैक (2005)The Miracle Worker (1962)
बाज़ीगर (1993)A Kiss Before Dying (1991)
जिस्म (2003)Body Heat (1981)
एक विलेन (2014)I Saw The Devil (Korean, 2010)
दिल है कि मानता नहीं (1991)It Happened One Night (1934)
आशिकी 2 (2013)A Star is Born (Multiple Versions)
बर्फी (2012)The Notebook + Charlie Chaplin films का प्रभाव
फैन (2016)The Fan (1996)
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)Pirates of the Caribbean से प्रेरित
लाल सिंह चड्ढा (2022)Forrest Gump (1994)

दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक

वांटेड (2009)Pokiri (Telugu)
सिंघम (2011)Singam (Tamil)
गब्बर इज़ बैक (2015)Ramanaa (Tamil)
दृश्यम (2015)Drishyam (Malayalam)
फोर्स (2011)Kaakha Kaakha (Tamil)
जर्सी (2022)Jersey (Telugu)
बॉडीगार्ड (2011)Bodyguard (Malayalam)
भूल भुलैया (2007)Manichitrathazhu (Malayalam)

किताबों, नॉवेल या सच्ची घटनाओं पर आधारित हिट फिल्में

3 इडियट्स (2009)Five Point Someone (Chetan Bhagat)
काय पो चे! (2013)The 3 Mistakes of My Life (Chetan Bhagat)
2 स्टेट्स (2014)2 States (Chetan Bhagat)
हाफ गर्लफ्रेंड (2017)Half Girlfriend (Chetan Bhagat)
राज़ी (2018)Calling Sehmat (Harinder Sikka)
मैरी कॉम (2014)बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक
नीरजा (2016)नीरजा भनोत की सच्ची कहानी
सुपर 30 (2019)आनंद कुमार की बायोपिक
शेरशाह (2021)कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक

बॉलीवुड ने खुद ही कई बार खुद को रीमेक किया
अग्निपथ (2012)अग्निपथ (1990) का रीमेक
देवदास (2002)1955 और 1935 की ‘देवदास’ पर आधारित
जुड़वा 2 (2017)जुड़वा (1997)
हिम्मतवाला (2013)हिम्मतवाला (1983)
खट्टा मीठा (2010)Vellanakalude Nadu (Malayalam)
कर्ज (1980)The Reincarnation of Peter Proud (1975)
गुलाम (1998)On the Waterfront (1954)

प्रेरणा बुरी नहीं, प्रस्तुति मायने रखती है
तो सवाल यह नहीं कि कोई फिल्म प्रेरित है या नहीं। असल सवाल यह है कि क्या उस कहानी को किसी नई ज़मीन, संस्कृति और अनुभव के साथ फिर से बुना गया है या नहीं। अगर छत्तीसगढ़ी फिल्ममेकर भी यही कर रहे हैं, तो यह आलोचना नहीं, प्रोत्साहन का विषय है।

⚠️ डिस्क्लेमर:
इस रिपोर्ट में जिन फिल्मों को प्रेरित, रीमेक या अनौपचारिक रूप से मिलती-जुलती बताया गया है, वे सभी जानकारियाँ विभिन्न सार्वजनिक स्रोतों, चर्चाओं और समीक्षाओं पर आधारित हैं। जरूरी नहीं कि सभी फिल्में आधिकारिक रूप से रीमेक या कॉपी हों। हमारा उद्देश्य केवल यह दर्शाना है कि ‘प्रेरणा’ सिनेमा जगत का अभिन्न हिस्सा रही है — न कि किसी फिल्म या फिल्मकार की छवि को ठेस पहुँचाना।

Related Articles

Back to top button