Film GossipsReview & information

फिल्म नहीं चली तो प्रोड्यूसर भड़का, पब्लिक ने भी दिखा दिया आईना

सोशल मीडिया में मचा है बवाल

सिनेमा 36. हालिया रिलीज एक छत्तीसगढ़ी फिल्म के नहीं चलने पर प्रोड्यूसर दर्शकों पर भड़क गए। बकायदा एक वीडियो पोस्ट किया और फिल्म देखने आने की अपील करने लगे। उनके बोलने के अंदाज से पब्लिक बिफर पड़ी। कॉमेंट पर कॉमेंट आने लगे।

एक यूजर ने लिखा: दुसर ल कहात हस ज्ञान मत पेलो, अउ सब ले ज्यादा ज्ञान तो तही पेलत हस। छः ग के जनता समझदार हे, ज्यादा समझाए के जरुरत नइ हे।

एक अन्य यूजर ने लिखा: पहली थोड़ा बात करे के तरीका सिख भाई…

एक यूजर ने लिखा: अगर पैसा कमाना आपका उद्देश्य नहीं है तो फिल्म को पूरे सीजी में फ्री कर दो…… नहीं तो सीजी की जनता से माफी मांगो

एक अन्य यूजर ने लिखा: फिलिम ला ढंग से बनाना सीख नीपोर… दरसक मन के पैसा फोकट नी आए. संस्कृति ऊपर बनाए हस फेर कहानी बांध के रखे ऐसे तो बनाना रिहिस. au संस्कृति के बात करथस निपोर काली तें अपन फेसबुक में खुल्लम खुल्ला मां बहिन के गाली बके हस. तब कहां gis तोर संस्कृति. बोलबे ता स्क्रीन शॉट भेजों?

अमर्यादित पोस्ट हुई वायरल

दरअसल, प्रोड्यूसर की तरफ से एक अमर्यादित पोस्ट भी जमकर वायरल हो रही है। हालांकि अब वो पोस्ट फेसबुक पर नहीं है। ट्रेड में चर्चा है कि ऐसी पोस्ट फेसबुक खुद डिलीट कर देता है जिसमें समाज की भावनाएं उद्वेलित हो। सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। यहां कुछ भी चीज पोस्ट नहीं की जा सकती। अब ये शोध का विषय है कि उस पोस्ट को प्रोड्यूसर ने ही डिलीट किया है फेसबुक ने।

Related Articles

Back to top button