
सिनेमा 36. सोन के नथनी फेम शालिनी विश्वकर्मा और जित्तू दुलरवा बड़े पर्दे पर आने को बेताब हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि जितना प्यार उन्हें यूट्यूब में दर्शकों ने दिया, उतना थिएटर पर मिलेगा। इससे पहले दोनों अलग-अलग फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि दोनों की पहली लीड फिल्म जित्तु की दुल्हनिया है। शालिनी ने तो कई फिल्में कर ली, जित्तु ने भी की लेकिन लीड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
शालिनी कहती हैं, इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं। जित्तु संग मैंने एल्बम किया और दर्शकों ने हमें भरपूर प्यार दिया। अब हम दोनों सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं, इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। जित्तु दुलरवा का मानना है कि फिल्म काफी अच्छी बनी है। इसके गाने भी पसंद किए जा रहे हैं।
सिर्फ रील वाली जोड़ी
सोन के नथनी की प्रसिद्ध ने दर्शकों के बीच इस जोड़ी को रियल लाइफ वाली मान लिया था। जबकि जित्तु की शादी हो चुकी है लेकिन आज भी कुछ लोग सोचते हैं कि दोनों शादी करेंगे। शालिनी ने कई मंचों में कहा है कि जित्तु मेरा दोस्त है, दोस्त ही रहेगा। हालांकि मैं चाहती हूं कि हमारी जोड़ी को रील लाइफ में प्रसिद्धि मिलती रहे।