Review & information

पावर के गलत इस्तेमाल के लगे आरोप, एक ही फैमिली से दो मेंबर

एडवाइजरी कमेटी के गठन पर उठे सवाल

सिनेमा 36. सरकार ने फिल्म नीति के अंतर्गत होने वाले डेवलपमेंट को लेकर एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है। इसमें सिने 36 के 9 लोगों को शामिल किया है। इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। ट्रेड के कुछ लोगों का कहना है कि राजेश अवस्थी ने राजनीतिक फायदा उठाते हुए अपने भाई प्रकाश अवस्थी को भी स्थान दिलवाया है। वहीं अनुपम वर्मा के सदस्य बनाए जाने पर भी आपत्तियां आईं हैं। ट्रेड में चल रही चर्चा के अनुसार अनुपम वर्मा, मनोज वर्मा के कजिन ब्रदर हैं।

बड़े प्रोड्यूसर को नहीं दी जगह

परामर्शदात्री समिति सार्वजनिक होते ही यह बात सामने आई कि एक फिल्म बनाने वाले को जगह मिल गई जबकि कई फिल्मों का निर्माण कर चुके लोगों को पूछा तक नहीं गया। हालांकि इस पर काउंटर आने लगा कि बात ज्यादा फिल्म बनाने की नहीं है, बात है नॉलेज की। भले ही अगले ने एक ही फिल्म बनाई हो लेकिन नॉलेज के मामले में वो मेंबर बनने के लिए डिजर्व करते हैं। वहीं प्रकाश अवस्थी लेकर कहा जा रहा है कि उनका मनोनयन भी डिजर्वेबल है।

क्षेत्रवाद का मुद्दा गरमाया

इस बीच क्षेत्रवाद का मुद्दा भी सामने आया है। लोग दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के लोगों को मौका नहीं दिए जाने की बात कह रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वरिष्ठजनों को छोड़ दिया गया है। वहीं कुछ कलाकारों का मानना है कि कुछ हो रहा है, यही बड़ी बात है। इसलिए नकारात्मक विचारों को किनारे किया जाना उचित रहेगा।

क्या कहते हैं राजेश अवस्थी

यह शासन का अपना निर्णय है। इसमें मेरी सहमति और आपत्ति दोनों नहीं है। मगर शीर्ष नेतृत्व को लोगों की मांग के अनुरूप एक बार पुनः विचार कर लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button