Film GossipsReview & information

प्रणव झा निर्देशित ‘टीना टप्पर’ की शूटिंग जोरों पर, 20 दिसंबर को होगी रिलीज

एक्सपेरिमेंटल डायरेक्टर प्रणव झा लेकर आ रहे हैं अमलेश और एल्सा की जोड़ी

सिनेमा 36. साल के आखिर और नए साल की सुबह प्रणव झा के नाम रहेगी। जी हां। बी ए फाइनल ईयर में तारीफें प्राप्त कर चुके प्रणव झा इन दिनों टीना टप्पर के डायरेक्शन में बिजी हैं। अमलेश नागेश और एल्सा घोष की हिट जोड़ी इसमें दिखाई देगी। फिल्म 20 दिसंबर को रायपुर के प्रभात सिनेमा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ प्रदर्शित होगी। इन दिनों राजनांदगांव में इस फिल्म का सेकंड शेड्यूल चल रहा हैं।

अमलेश की बतौर हीरो पहली फिल्म

बता दें कि टीना टप्पर अमलेश नागेश की पहली लीड फिल्म है जो देर से फ्लोर पर आई। यह फिल्म बन पाती इससे पहले सतीश जैन ने उन्हें ले सुरु होगे मया के कहानी में लॉन्च कर दिया।

प्रयोग करने में विश्वास करते हैं प्रणव झा

प्रोड्यूसर रोशन विरवानी और अजय सिंह ने कहा कि, प्रणव झा हमेशा प्रयोग में विश्वास करते हैं। सही मायने में वे हर चीज में नया पन लाते हैं। इस फिल्म में भी आपको बहुत कुछ नया दिखने वाला है। किरदारों की तलाश और उसे गढ़ने में प्रणव झा माहिर हैं। सुपर स्टार अमलेश नागेश और सुपर सितारा एल्सा घोष की जोड़ी कमाल दिखाने को तैयार है। हम दर्शकों से अपील करना चाहते हैं कि आप सभी 20 दिसंबर का इंतजार कीजिए और प्यार व आशीर्वाद बनाए रखें।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button