मोर माटी वाले साजिद ला रहे गैंग्स ऑफ रायपुर
ऑडिशन हुआ, प्री प्रोडक्शन चल रहा, गर्मी में रिलीज करने की है तैयारी
Cinema 36. आपने मोर माटी ऐप का नाम तो सुना ही होगा। हां हां वही मोर माटी जिसकी लॉन्चिंग में लाखों खर्च हुए थे। भोजपुरी गायिका समेत पूरी सीजी इंडस्ट्री डांस करती नजर आई थी। हालांकि अभी वह ऐप एक्टिव नहीं है लेकिन साजिद खान जरूर एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ रायपुर नामक फिल्म की घोषणा की है। हालांकि फाइनेंसर कौन है यह खुलासा नहीं हुआ है। ट्रेड में चर्चा है कि जो मोर माटी के फाइनेंसर थे, उन्हीं में से कोई इस फिल्म के होंगे। खैर, फाइनेंसर कोई भी हो प्रोड्यूसर तो साजिद खान ही हैं। हो सकता है वे ही फिल्म में पैसे लगा रहे हों।
साजिद ने बताया, यह फिल्म अपराध की दुनिया की ओर लेकर जाती है। जैसा कि नाम से ही साफ हो रहा है कि राजधानी में भी गैंगस्टर एक्टिव हैं। ऐसी कई छिपी हुई कहानियां हैं जिनको लोग जान नहीं पाए हैं। मनोरंजन के साथ वही चीज परोसनी है।
जब तक दिखाएंगे नहीं, लोग देखेंगे कैसे
एक सवाल पर साजिद ने कहा, हमारे यहां फिल्मों का लगभग एक जैसा ही ट्रेंड चला आ रहा है। जब तक आप प्रयोग नहीं करेंगे वही चलता रहेगा। आप गुईयां को ही देख लीजिए। सस्पेंस और थ्रिलर को पसंद किया गया। साजिद ने बताया कि इस फिल्म का मकसद युवाओं में नशे की लत और उसके होने वाले दुष्परिणाम को दिखाना है।
के. शिव कुमार होंगे डायरेक्टर
फिल्म के निर्देशक के. शिवकुमार होंगे। डीओपी विनोथ कुमार। जबकि म्यूजिक डीजे अस्विल। कलाकारों का ऑडिशन ले लिया गया है। नाम जल्द ही फ्लैश किए जाएंगे।