छत्तीसगढ़ी फिल्म का प्रोड्यूसर गिरफ्तार, पटकथा लेखक की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचे कानून के हाथ
सिनेमा36. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपराध गाथाएं तो नहीं लिखी जा रही हैं लेकिन आपराधिक कृत्य बढऩे लगे हैं। ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। जिसमें पहला मामला प्रोड्यूसर उदय कृष्ण का है। वहीं दूसरा मामला एक बड़े बैनर में बन रही सीजी फिल्म के पटकथा लेखक सुमित मिश्रा का है। कुछ दिन पहले ही ट्रेड से जुड़े कुछ लोगों के बीच हल्ला उड़ा था कि उदयकृष्ण जेल में हैं। इस संबंध में बिलासपुर सिविल थाना टीआई प्रदीप आर्य से बात कर हमने मामले को जाना। आर्य ने बताया चिटफंड मामले में धारा 420 समेत कुछ अन्य धाराओं के तहत उदयकृष्ण की गिरफ्तारी हुई है। पैसे दोगुने करने का झांसा देकर वह लोगों से पैसे लेता था लेकिन लौटाता नहीं था। उस पैसे को उसने फिल्मों में भी लगाया है।
इधर, सुमित एक फिल्म के डायरेक्टर रह चुके सुमित मिश्रा पर 420 का अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में है। रायगढ़ कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल ने बताया कि सुमित की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि सुमित मिश्र एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में पटकथा लेखक है। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। वहीं, एक अन्य निर्देशक पर भी मामला दर्ज हो सकता है, जैसे ही जुर्म पंजीकृत होगा खबर आपके सामने लाएंगे।