इशिका की किस्मत फिर खुली, प्रेम चंद्राकर की फिल्म में मिली एंट्री
‘मया दे दे मया दे 2' के स्टार कास्ट तय

सिनेमा 36. मोर छैयां भुईयां 3 से सुर्खियों में आई अभिनेत्री इशिका यादव को प्रेम चंद्राकर क्लब में एंट्री मिल गई है। उन्हें प्रेम चंद्राकर और भूपेंद्र साहू लिखित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मया दे दे मया दे 2’ में लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया। अमन मूवीज मार्क प्रस्तुत और आलक राय निर्मित इस फिल्म में इशिका की एंट्री आसान नहीं थी। मेकर्स पहले इशिका और काजोल के बीच उलझे हुए थे, लेकिन आखिरकार बाजी इशिका के हाथ लगी। यही नहीं, दीपक साहू और लक्षित झांझी के बीच भी कास्टिंग को लेकर सोच-विचार चला और लक्षित फाइनल हुए। फिल्म में मान कुरैशी और दीक्षा जायसवाल पहले ही तय हो चुके थे। पहले पार्ट की सफलता के बाद इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। रोमांस और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर यह फिल्म जल्द ही बड़े परदे पर आने वाली है, जिसमें कहानी और मनोरंजन दोनों का डबल डोज मिलेगा।