सुमित को खोजते हुए पुलिस पुष्पेंद्र सिंह के घर पहुंची
पुष्पेंद्र सिंह हॉस्पिटल में, वाइफ से पूछताछ
सिनेमा 36. सीजी फिल्म प्रेम युद्ध के डायरेक्टर सुमित मिश्र के खिलाफ 420 का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में है। इसी सिलसिले में पुलिस की टीम गुरुवार को सीनियर एक्टर पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर के घर दबिश दी। उस वक्त अभिनेता पुष्पेंद्र घर पर नहीं थे। बीपी की समस्या के चलते वे डॉक्टर अजय सहाय के हॉस्पिटल में थे।
बताया जाता है कि पुलिस ने पुष्पेंद्र सिंह की वाइफ से पूछा, सुमित मिश्र को जानती हैं। वाइफ ने कहा नहीं। आपके पति कहां हैं? इस पर जवाब मिला हॉस्पिटल में। फिर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। वहां पुष्पेंद्र सिंह को गुलुकोज की बोतल चढ़ी थी। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और कहा कि लोकेशन आपके घर के पास की दिखाई दे रही है। हम बाद में आपसे और पूछताछ कर सकते हैं।
इस संबंध में पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, सुमित मिश्रा को ढूंढते हुए पुलिस आज मेरे घर पहुंची। किसी ने उनको बताया कि यह बहुत बड़ा आर्टिस्ट है और इसके संपर्क में सब लोग रहते हैं। बस इसीलिए पुलिस मेरे घर पहुंची जबकि मैं बीमार था और अजय साहब जी के अस्पताल में एडमिट था। मेरे घर के बाद अस्पताल में पुलिस पहुंची जहां पर मुझे इंक्वारी की गई और मिश्राजी के बारे में जानकारी ली गई। मेरे से मिश्राजी का कोई संबंध नहीं है ना मिलना जुलना था। मैंने कोई फिल्म उनके साथ नहीं की लेकिन आज एक बड़ी इंक्वारी हुई जिससे मेरी बेज्जती हुई है। मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से कहना चाहता हूं की सब करो बेईमानी मत करो बस प्लीज।