Film GossipsReview & information

शूटिंग स्पॉट से कुछ दूर चीते और भालू ने डाला था डेरा

मया के पाती के अभिनेता ने साझा किए संस्मरण

सिनेमा 36. कई बार शूटिंग में ऐसी घटनाएं होती है कि उसकी याद भुलाए नहीं भूलती। ऐसी ही एक घटना मया के पाती की शूटिंग के दौरान हुई। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है। इसके अभिनेता भूपेश कुमार लिलहरे ने बताया, जुनवानी चौक कांकेर में शूटिंग चल रही थी। तभी हमें सूचना मिली कि कुछ किमी दूर चीता और भालू ने आमद दी है। यह बात सुनकर पूरी यूनिट घबरा गई थी। हालांकि कुछ घंटे बाद सूचना आई कि वन विभाग ने उन्हें जंगल की ओर भगा दिया है।

जन्म और स्कूलिंग

डोंगरगढ़ के पास एक गाँव है चिप्पा मुस्रा, जहाँ मैंने बीबीए कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और रायपुर के प्रगति कॉलेज में पढ़ाई की।

ऐसे हुआ एल्बम में आना

स्कूल के समय से ही मुझे डांस और खेलों में रुचि थी। इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो से एल्बम मिला और कुछ सुपरहिट देने के बाद ऑफर आया और फिर ऑडिशन देने के बाद।

फैमिली सपोर्ट

पापा-मम्मी और दो बहनें हैं। बहनों की शादी हो गई है। परिवार में मम्मी को यह सब अच्छा नहीं लगता था, लेकिन परिवार से पूरा समर्थन मिला।

Related Articles

Back to top button