Home

हुक्का पानी बंद में उछलेगा अजय पटेल और किशोर मंडल का सिक्का

ट्रेलर हुआ लॉन्च, दोनों की दमदार भूमिका

Cinema 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म” हुक्का पानी बंद का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें अदाकारी का लोहा मनवाने वाले विलेन अजय पटेल और किशोर मंडल दिखाई देंगे। दोनों ने बाप बेटे का रोल कर रहे हैं।

ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह ऐसे गांव की कहानी है जहां अंतर जातीय विवाह होने पर परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया जाता है। मेकर्स ने बड़ा मुद्दा उठाया है। आज हम लाख दावा करें कि विज्ञान युग में जी रहे हैं लेकिन गांव में आज भी यह सामाजिक कुरीति देखी जाती है।

अजय और किशोर ने बताया, फिल्म बताती है कि किस तरह एक प्रेम विवाह को समाज के ठेकेदार अपनी शर्तों से तौलते हैं। यह जागरूकता फैलाने वाली फिल्म है जो इंसानियत और प्यार को तवज्जो देती है।

Related Articles

Back to top button