‘मोर छैयां भुईंया 3’ ब्लॉकबस्टर की राह पर! टिकट चोरी का वीडियो आया
टिकट खिड़की पर सेंध! कुछ सिनेमाघरों में चोरी का वीडियो मेकर्स तक पहुंचा

सिनेमा 36 .कॉम। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘मोर छैयां भुईंया 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार से आगे बढ़ रही है और ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ती दिख रही है। लेकिन जैसे-जैसे कलेक्शन तेज हुआ है, टिकट चोरी की खबरें भी आने लगी हैं।
चोरी का वीडियो पहुंचा मेकर्स तक
सूत्रों के मुताबिक, कुछ सिनेमाघरों में टिकट की चोरी की शिकायतें सामने आई हैं। एक सिनेमाघर मालिक द्वारा प्रोड्यूसर के प्रतिनिधि (एजेंट) को लालच देने का वीडियो भी वायरल हुआ है, जो अब मेकर्स के पास पहुंच चुका है।
जब फिल्म बहुत हिट हो या एकदम फ्लॉप
फिल्म कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि टिकट चोरी की घटनाएं दो चरम स्थितियों में सबसे ज़्यादा होती हैं,
जब फिल्म बहुत कम कलेक्शन कर रही हो या जब वह बहुत ज़्यादा कलेक्शन कर रही हो पहले में किसी को शक नहीं होता, और दूसरे में कोई हिसाब गिन नहीं पाता। ऐसे में चोरी करना आसान हो जाता है।
एजेंट को मिलता है रोजाना ₹500
प्रोड्यूसर द्वारा भेजे गए एजेंट को टिकट निगरानी के लिए सिर्फ ₹500 रोजाना भत्ता दिया जाता है। इसी में उसे रहना-खाना सब मैनेज करना होता है। जब किसी एजेंट को दूरस्थ इलाके जैसे रायगढ़, कोरबा भेजा जाता है, तो कम खर्चे में काम करना मुश्किल होता है। कई बार लोकल टॉकीज वालों से ‘मैनेजमेंट’ हो जाता है।
पैसा बढ़ा देने से क्या ईमानदारी आ जाएगी?
कुछ लोग तर्क देते हैं कि अगर भत्ता ₹1000 भी कर दिया जाए, तो भी यह गारंटी नहीं कि एजेंट ईमानदार रहेगा। ऐसे में ज़रूरत पारदर्शी और तकनीकी सिस्टम की है, जिसमें टिकट कलेक्शन रियल टाइम ट्रैक किया जा सके।