Home

क्या अमलेश ने 35 लाख का ऑफर ठुकराया?

सिने 36 में ऐसा पहला मामला

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा में आंधी बन चुके अमलेश नागेश को प्रोड्यूसर अब मनमाना पैसा देने को आमादा हो गए हैं। वे किसी भी सूरत में अमलेश को फिल्म में लेना चाहते हैं। दरअसल, यह दौर अमलेश नागेश का माना जा रहा है। इसलिए जो पाए वो अमलेश को लेना चाहता है।

सूत्रों से पता चला कि अमलेश ने पर डे एक लाख रुपए के हिसाब से 35 दिन के लिए सहमति दे दी है। यानी एक मुवी के लिए सीधे उन्हें 35 लाख मिलेंगे। बताते हैं कि प्रोड्यूसर ने उन्हें 35 लाख रुपए का चेक दे दिया।

हमने इस संबंध में अमलेश की टीम से संपर्क किया। वहां से पता चला कि अमलेश को वो फिल्म करनी ही नहीं थी। एक हॉल में अमलेश और प्रोड्यूसर की मीटिंग हुई। अमलेश ने मना कर दिया। प्रोड्यूसर को लगा कि अमलेश को पैसे कम पड़ गए हैं। इसलिए वो बढ़ते बढ़ते 35 लाख तक चला गया। अमलेश के हवाले से बताया गया कि कोई भी फिल्म हो, दिल को अच्छी भी तो लगनी चाहिए न।

डायरेक्टर पारी 5 जुलाई से

मालूम हो कि अमलेश की निर्देशकीय पारी 5 जुलाई को हंडा से होने जा रही है। फिल्म को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। इसके बाद वे गुईयां 2 को डायरेक्ट करेंगे। उनके साथ डीओपी रजत राजपूत भी निर्देशन में साझेदारी करेंगे। निर्देशन में सफल होने पर अमलेश का फोकस एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन में रहेगा।

Related Articles

Back to top button