Review & information

अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी ‘भांटो के फ्रेंड’ गीत पर बनाई रील

प्रणव झा की फिल्म 'बीए सेकंड ईयर' का है गीत

रायपुर। जानी-मानी अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर उभारा है। उन्होंने इस बार फिल्म बीए सेकंड ईयर के लोकप्रिय गीत भांटो के फ्रेंड… पर हाथी के साथ एक रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अदा ने इस रील को फ्रेंडशिप डे पर डेडिकेट करते हुए लिखा हैप्पी फ्रेंडशिप डे। रील पोस्ट होते ही उस फिल्म के अभिनेता मन कुरैशी ने खुशी जताते हुए कॉमेंट किया वॉव बीए सेकंड ईयर सॉन्ग..

इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रणव झा हैं और गीत का म्यूजिक भी उन्होंने तैयार किया है, जिसमें श्याम हाजरा और तरुण गड़पाले की भी अहम भूमिका रही। गीत के लेखक हर्ष कुमार बिंदु हैं, जिन्होंने महुआ झरे जैसे चर्चित गीत की भी रचना की थी। आवाज है डॉक्टर अंजली शुक्ला और सुनील सोनी की।

प्रणव झा ने बताया, यह फिल्म 2017 में आई थी और काफी पसंद की गई थी। अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ी गीतों पर रील बनाना इस क्षेत्र की लोकभाषा और संगीत को देशभर में पहचान दिला रहा है।

Related Articles

Back to top button