Film GossipsHome

CG Film: शहरभर में पोस्टर चिपका दिए गए लेकिन फिल्म आगे बढ़ गई

द केरला स्टोरी ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ी फिल्मों का गणित

रायपुर @ सिनेमा36. जाने-माने फिल्मकार सतीश जैन कहते हैं कि फिल्म बनाना किसी तपस्या से कम नहीं।

यह विधा बहुत ही ज्यादा मेहनत मांगती है। इन दिनों उनकी फिल्म ले सुरु होगे मया के कहानी काफी चर्चे में है।

फिल्म रिलीज होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि उनकी फिल्म के रहते शायद ही कोई दूसरी सीजी मूवी रिलीज होगी।

लेकिन दो फिल्मों की तारीख घोषित हो गई। 19 मई को खाटी मितान कृष्णा-अनुज और 26 मई को अतरंगी।

19 वाली फिल्म के साथ ट्रेजडी यह हो गई कि शहरभर में उसके पोस्टर छप गए लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

इसकी वजह बनी केरला स्टोरी। श्याम सिनेमा में इस फिल्म ने ऐसा बिजनेस किया कि कृष्णा अनुज को मौका नहीं मिला।

वैसे मेकर्स का दावा है कि फिल्म दो जून को रिलीज हो रही है।

मयारू गंगा के साथ भी ऐसा मामला

दिनेश अग्रवाल निर्मित और एस.के. मुरलीधरन निर्देशित मयारू गंगा एन वक्त में लग नहीं पाई।

इसके भी पोस्टर शहरभर में चिपकाए जा चुके थे। दिनेश अग्रवाल ने बताया, 4 अगस्त को मूवी रिलीज होने वाली थी।

कुछ लोगों की वजह से मेरी फिल्म को सेंसर नहीं मिला और फिल्म को 11 अगस्त तक आगे बढ़ाना पड़ा।

इसका फायदा रंगरसिया को मिला था। फिल्म में प्रकाश अवस्थी-मन कुरैशी, लवली अहमद और एल्सा घोष ने अभिनय किया था। हालांकि इस फिल्म को यूटॺूब में 40 मिलियन व्यू मिले हैं।

Related Articles

Back to top button