‘मोहि डारे 2’ रिलीज से पहले हीरो करण खान की तबीयत नासाज
22 अगस्त को सिनेमाघरों में दे रही है दस्तक

सिनेमा 36. बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मोहि डारे 2’ की रिलीज में अब गिनती के दिन बचे हैं। 22 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, लेकिन इसके मुख्य अभिनेता करण खान की तबीयत बिगड़ने से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हाल ही में हुए प्रमोशनल मीटअप में करण की गैरमौजूदगी सबसे बड़ा सवाल बनी रही। जब पूछा गया कि हीरो कहां हैं तो निर्देशक अनुपम वर्मा ने बताया कि करण की तबीयत ठीक नहीं है और उनका गला पूरी तरह घूम नहीं पा रहा है। जब प्रीमियर में उनकी मौजूदगी पर सवाल आया तो वर्मा ने साफ कहा अगर तबीयत ठीक रही तो जरूर आएंगे।
इधर फिल्म की पब्लिसिटी लगातार तेज हो रही है। ग्राउंड प्रमोशन के तहत ऑटो पोस्टर निकाले गए हैं, जिसे पारंपरिक और असरदार तरीका माना जाता है। बावजूद इसके, फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं कि अगर करण की हालत ठीक नहीं है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी क्यों साझा नहीं की। फिलहाल करण अपने अकाउंट से फिल्म के पोस्टर और शूटिंग से जुड़े कुछ दृश्य जरूर शेयर कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में वे किस तरह से फैंस के सामने आते हैं। असली इम्तहान तो 22 अगस्त को है, जब दर्शक पर्दे पर फैसला सुनाएंगे।