Film GossipsReview & information

बिग ब्रेकिंग:दिवाली में रिलीज नहीं होगी डार्लिंग प्यार झुकता नहीं-2

सिंघम अगेन इफेक्ट, अमलेश स्टारर फिल्म बढ़ी आगे

सिनेमा 36.छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं-2 की रिलीज डेट फिलहाल स्थगित कर दी गई है। सिंघम अगेन का ट्रेलर आते ही यह फैसला लिया गया। बताया जाता है कि डार्लिंग प्यार… के मेकर्स सिंघम अगेन के ट्रेलर का इंतजार क रहे थे। आज जैसे ही ट्रेलर आया, डार्लिंग वालों ने महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया और रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। रिलीज डेट स्थगित करने की सूचना इंस्टाग्राम ऑफिशियल आईडी गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन में पोस्ट की गई है।

सिंघम अगेन की डेट आते ही ट्रेड में डार्लिंग की रिलीज डेट आगे बढऩे की अटकलें तेज होने लगी थीं, हालांकि प्रोड्यूसर भारती वर्मा ने उस वक्त सिनेमा 36 से बातचीत में इस बात से इनकार किया था कि डेट आगे बढ़ाएंगे। लेकिन सिंघम अगेन का ट्रेलर बहुत ही अल्टीमेट आया है। इस मूवी को ब्लॉकबस्टर होने की संभावना जताई जा रही है।

और भी दो फिल्में है

बता दें कि दिवाली को भूल भुलैया-3 और साउथ की बघीरा भी आ रही है। डार्लिंग वालों को इन दो फिल्मों से कोई खतरा नहीं था। अलबत्ता अब इन दोनों फिल्मों को सिंघम अगेन से खतरा हो सकता है। इधर, भारती वर्मा ने कहा कि जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button