Film GossipsReview & information

जवानी जिंदाबाद में कन्फ्यूज सब्जीवाला बने हैं बेनेडिक्ट फ्रांसिस

थिएटर से फिल्मों में आए, आर्ट डायरेक्शन भी कर रहे

सिनेमा 36. जवानी जिंदाबाद 23 अगस्त को आ रही है। अगर आपने ट्रेलर देखा होगा तो उसमें एक सब्जीवाला दिखाई देता है जो परेशान हाल है। इस किरदार को जिसने निभाया है उनका नाम है बेनेडिक्ट फ्रांसिस। वैसे ये किरदार आपको अलग अलग फिल्मों में दिखाई दिया होगा। किसी में कम तो किसी में ज्यादा। लेकिन सबसे खास बात ये है कि यह बंदा आर्ट डायरेक्टर भी है। किसी भी फिल्म में सेट तैयार करना, सिचुएशन के हिसाब से डेकोरेशन करना ये सब आर्ट डायरेक्टर का काम होता है। जवानी जिंदाबाद में बेनेडिक्ट फ्रांसिस ने कन्फ्यूज सब्जी वाले का रोल किया है।

बेनेडिक्ट फ्रांसिस ने बताया,  बतौर अभिनेता मैने रंगमंच से शुरुआत की थी जो की अब तक जारी है।  छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय की बात करें तो मेरी शुरुआत “जय भोले मया में डोले” से हुई थी।  उसके बाद वैदेही में नजर आया। आने वाली फिल्में हैं: लागे हे मोला तोर लगन, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2, हिंदी फिल्म  इन द बेली ऑफ ए टाइगर। बतौर आर्ट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ी में नवा बिहान, वैदेही, लागे हे मोला तोर लगन, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2, बीए फाइनल ईयर और दस्तावेज। हिंदी में बंगाल 1947, इन द बेली ऑफ ए टाइगर। ये फिल्म विश्व के तीसरे सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल “बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट हुई थी।  तीसरी फिल्म “तैराकी” अभी करने वाला हूं।

Related Articles

Back to top button