सीआईपीएल का ऐसा क्रेज कि मेकर्स शूटिंग पोस्टपोन कर रहे
25 मई से शुरू होगा सबसे बड़ा और महंगा इवेंट

सिनेमा 36. छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (सीआईपीएल) इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है। आलम ये है कि मेकर्स इसके लिए अपनी फिल्मों की शूटिंग आगे बढ़ा रहे हैं। इंडस्ट्री का ये सबसे भव्य और महंगा इवेंट माना जा रहा है। पिछले साल जहां 22 लाख रुपए का इवेंट था, अब बढ़कर लगभग 40 लाख रुपए पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक 25 मई को इसका भव्य और रंगारंग उद्घाटन होने जा रहा है। खास बात ये है कि बड़ी तेजी से टीम एंट्री के लिए आवेदन आ रहे हैं। पिछले साल की तुलना ने तीन गुना तेजी से लोग जुड़ रहे हैं।
खेल खेल में इतना बड़ा खेल
बताया जाता है कि यह खेल, खेल खेल में ही शुरू हुआ था। क्रांति दीक्षित, मन कुरैशी और सिद्धार्थ सिंह स्विमिंग पूल में बॉल खेल रहे थे। तभी विचार आया कि क्रिकेट का आयोजन करना चाहिए। देखते ही देखते इवेंट का ब्लू प्रिंट तैयार कर दिया गया।
विवाद भी रहा
इवेंट को लेकर कुछ विवाद भी सामने आया था। लेकिन सवाल ये है कि विवाद था तो पहले की अपेक्षा इवेंट बड़ा कैसे हो रहा है? अगर विवाद था तो इस बार लोग तेजी से क्यों जुड़ रहे हैं? बहरहाल, इवेंट की सफलता पर चांदी की परत तब लग जाती है जब वो अगली बार नेक्स्ट लेवल पर चला जाए। और इस इवेंट के साथ ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।