Home

मेरी मां कर्मा का पहला गाना कजरेरी नैना… लॉन्च, दिल को छूने वाला गीत

मृत्युंजय सिंह लेकर आ रहे हैं नई फिल्म

Cinema 36. पिछले साल की शुरुआत मृत्युंजय सिंह की शानदार सीजी मूवी” ले चलहु अपन दुवारी” से हुई थी। इस साल वे ” मेरी मां कर्मा” लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का पहला गाना कजरेरी नैना गुरुवार को लॉन्च हुआ। पॉपकॉर्न म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज यह गीत काफी कर्ण प्रिय बन पड़ा है। प्रेम की अभिव्यक्ति क्या होती है इस गीत से महसूस किया जा सकता है। सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा ने मानो दिल के तारों को झंकृत कर दिया हो। लाजवाब अंदाज में गीत को कंपोज किया गया है।

बता दें कि यह फिल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ी में रिलीज होगी। साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा पर आधारित फिल्म अप्रेल में रिलीज हो सकती है। इस गीत को विकी ने लिखा है जबकि संगीत नवीन साहू ने दिया है।

ले चलहू अपन दुवारी के बाद मृत्यंजय का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बार वे इसे हिंदी और सीजी दोनों में लेकर आ रहे हैं। मृत्युंजय ने बताया, साफ सुथरी और संदेशपरक सिनेमा समाज को एक दिशा देता है। भक्त माता कर्मा पर यह संभवतः पहली फिल्म है। इस फिल्म के जरिए हम भक्त माता के जीवन चरित्र को सामने लाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button