Home

हंडा का ट्रेलर माथा पकड़ लेंगे आप, लेकिन भैरा कका के दीवाने कर रहे एंजॉय

अमलेश नागेश ने निर्देशन में आजमाया हाथ

सिनेमा 36. जब सतीश जैन ने ले सुरु होगे मया के कहानी में अमलेश को लिया तो कहा जा रहा था काले लोग सिल्वर स्क्रीन में पसंद किए जाएंगे या नहीं? जैन ने सबका मिथक तोड़ दिया। फिल्म जब्बर सफल रही। उसके बाद गुईन्या आईं उसने भी कमाई की। अब अमलेश खुद निर्देशन में आ रहे हैं।

फिल्म हंडा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जल्द ही यूनिट मिलियन व्यू की खुशी मनाती नजर आएगी। वैसे ट्रेलर की बात करें तो कोई दम नहीं है, हां ये अलग बात है कि इसे दमदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। और इस प्रयास को अमलेश के फैंस पूरा करते नजर आ रहे हैं।

आइए फटाफट जान लें कि हंडा में ऐसा क्या है? सबसे खास बात तो उसमें कॉमेडी के वे सभी चेहरे हैं जिनमें से कुछ को देखते ही हंसी आ जाती है। ये सब हंडा यानी किसी खजाने के पीछे पड़े हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि व्हील चेयर पर सवार बुजुर्ग को खजाने का पता मालूम है इसलिए उसे जंगल में भी साथ लाया जा रहा है।

ऐसा अनुमान है कि किसी तरह का कोई खजाना हाथ नहीं आने वाला बल्कि कोई संदेश निकलकर आ सकता है। अब पब्लिक उस मैसेज के लिए ढाई घंटे बैठेगी? बैठना तो पड़ेगा ही।

वैसे इसके गानों ने अच्छा धूम मचाया है। लेकिन फिल्म कितना धूम मचा पाती है ये तो रिलीज के बाद पहले सोमवार को ही पता चलेगा। ट्रेलर देखकर तो कोई कमाल नजर नहीं आया सिवाए कन्फ्यूजन के।

वैसे चर्चा का विषय ये भी है कि कॉमेडी जोनर की फिल्म में लेडिस कितनी आएंगी। सीजी फिल्मों में महिला दर्शकों की संख्या तय करती है कि फिल्म की लाइफ कितनी है।

Related Articles

Back to top button