छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नया रंग भरने को तैयार ‘यादवजी के मधुजी’
ट्रेलर को मिल रहा जोरदार रिस्पांस

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा में मनोज वर्मा कृत सुकवा ने जो ट्रेंड सेट किया है, उसके एक कदम और आगे बढ़ते हुए शिवाली सैनी और आदिल खान ने यादव जी के मधु जी लेकर आए हैं। फिल्म का ट्रेलर आज (12 फरवरी) सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया। ट्रेलर को न सिर्फ ऑडियंस बल्कि ट्रेड के लोग भी पसंद कर रहे हैं।
सवा तीन मिनट के ट्रेलर में यादव जी यानी सुनील चिपड़े का अवतार देखते ही बन रहा है। बूढ़े खूसट के किरदार में सुनील खूब जंच रहे हैं। ट्रेलर के शुरुआत में ही यादव जी को भिंडी का ऑफर दिया जा रहा है और वे कहते हैं, ए उम्मर म पचे नहीं। सुबे पखाना जाओ तो भिंडी के बीजा साबुत के साबुत बाहर आथे। जिस अंदाज में यादव जी इस संवाद को बोलते हैं लोगों की हंसी छूट जाती है।
ट्रेलर के मुताबिक एक यूथ की लव स्टोरी है जो यादव जी की मक्कारी और कमीनापंती से प्रभावित होती दिखाई दे रही है। फिल्म तकनीकी तौर पर काफी स्ट्रॉन्ग बनी है। यादवजी पर फिल्माया हम दोनों के… काफी रुचिकर है।
क्या कहते हैं यूजर्स
यूट्यूब पर ट्रेलर देखकर बहुत अच्छे कॉमेंट आए हैं। एक यूजर ने लिखा, सीजी फिल्म का टेस्ट बदल रहा है, बहुत ही बढ़िया टेलर काटा है, इतना बेहतरीन पिक्चर लग रहा है कि उसे देखने के लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सभी कलाकारों को बहुत-बहुत बधाई। यह पिक्चर नए युग की शुरुआत करेगा और छत्तीसगढ़ी इतिहास में मया वाले पिक्चर से को आगे बढ़ाते हुए इस जोनर में लेकर जाएगा। सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा, ए दद्दा रे। अतेक सुंदर ट्रेलर मजा आ गए। अब तो मूवी देखे ल जाना है। इसी तरह एक यूजर लिखते हैं, बेस्ट मूवी है भाई। न्यू स्टोरी फॉर सीजी मूवी।