सीएम से मिली ‘यादव जी…’ की टीम
28 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है यादव जी के मधु जी

सिनेमा 36. अपना सिनेमा की प्रस्तुति ‘यादव जी के मधु जी’ 28 फरवरी को रिलीज होगी। प्रीमियर में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए प्रोड्यूसर शिवाली सैनी और डायरेक्टर आदिल खान ने सीएम विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि फिल्म के प्रीमियर में आकर उन्हें गौरवान्वित करें।
इधर, जाने माने राइटर अशोक मिश्र ने प्रीमियर में आने की सहमति दे दी है। प्रोड्यूसर शिवाली ने बताया, हमने अशोक सर से बात की है। उनका आना तय है। सीएम ने भी हमें प्रीमियर में शामिल होने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री साय ने टीम से कहा, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बधाई। मुझे उम्मीद है कि फिल्म सफलता के नए सोपान तय करेगी। डायरेक्टर आदिल ने बताया, प्रीमियर दो स्थानों पर किए जाने की प्लानिंग है। मिराज नया रायपुर और बिलासपुर के मॉल में प्रीमियर प्रस्तावित है। जल्द ही इसे फाइनल करेंगे।