क्या इस बार बैक टू बैक हिट फिल्में आएंगी?
बीए फाइनल ईयर और मोर छैयां भुईयां 2 से भरपूर उम्मीदें
Cinema36. सीजी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह साल कई मायनों में यादगार होने वाला है। आखिर क्यों ? जाहिर है अच्छी फिल्मों से सिनेमाघर खुशगवार होने वाले हैं। प्रणव झा की बीए फाइनल ईयर 19 अप्रैल और 24 मई को सतीश जैन की मोर छैयां भुईयां 2 आ रही है। एमसीबी 2 का गाना मया के मौसम रिलीज होते धमाल मचा रहा है। वहीं बीए फाइनल ईयर के दोनों गाने भी कमाल के हैं। दर्शकों को भी इन फिल्मों का इंतजार है।
बीए फाइनल ईयर का ट्रेलर भी आने वाला है। इन दोनों फिल्मों में एक एक्ट्रेस कॉमन है। वो है दीक्षा जायसवाल। ऊंची पूरी ये अभिनेत्री कली से फूल बनती हुई दिखाई दे रही है। वैसे दोनों में मन कुरैशी भी हैं जिनका वनवास खत्म होने को है।
अब सोचने वाली बात है कि इस साल बैक टू बैक दो हिट फिल्में आने को है। क्या यह मिथक टूटेगा कि एक हिट के बाद दूसरी को नुकसान होता है। बीए फाइनल ईयर और एमसीबी 2 दोनों प्रभात में लगेगी। जैन ने ऑफिशियल तौर पर हमें बताया। हालांकि फिल्म कहां लगनी है इसकी पटकथा वे रिलीज डेट के वक्त ही लिख चुके थे।
अब देखने वाली बात ये है कि क्या बीए फाइनल ईयर चार हफ्ते की फिल्म है? हालांकि चार हफ्ते में भी फिल्म आराम से कमाई कर सकती है। क्योंकि 24 मई को प्रभात में एमसीबी 2 लगनी है। आमतौर पर कोई भी सुपर हिट फिल्म के कलेक्शन पहले की अपेक्षा दूसरे और तीसरे में बढ़ते क्रम पर होते हैं। हो सकता है आगे कोई नया समीकरण बने।