सिनेमा 36. अमलेश नागेश स्टारर और उन्हीं के डायरेक्शन में बनी फिल्म हंडा 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए ग्रैंड ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है। यही वजह है कि सिंगल स्क्रीन श्याम सिनेमा ने पहले दिन पांच और उसके अगले दिन से छह शो रखे गए हैं। छह शो वाली बात पर एग्जिब्यूटर का दावा है कि मैंने ही 6 शो के लिए प्रयोग करने कहा था। फिल्म की ओरिजनल रिपोर्ट सोमवार को आएगी। इसी दिन पता चलेगा की हंडा सोडा वाटर है या ज्वालामुखी।
श्याम सिनेमा में पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म का लेट नाइट शो आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन से अनुमति लिए जाने की चर्चा है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ट्रेड में कंफ्यूजन की स्थिति है। सीजी के विन में ट्रेलर को 578 k व्यू मिले हैं लेकिन सभी चैनल्स को मिलाएं तो यह एक मिलियन क्रास कर गया है। अब दस लाख में से कितने लोग फिल्म देखने आएंगे यह बड़ा सवाल है।
ये है सर्वे रिपोर्ट
वॉट्सऐप सर्वे में हमने पूछा था कि श्याम सिनेमा का फर्स्ट वीक कलेक्शन कितना आ सकता है। 15 लाख से ऊपर में 17 वोट पड़े हैं। 12 से 15 लाख रुपए में चार वोट और 7 से 9 में दो वोट, जबकि 9 से 12 में एक वोट। देखने वाली बात होगी कि अनुमान के आईने में स्पष्ट क्या होगा।