क्या धनेश के भरोसे पार हो पाएगी प्रणव झा की नैया?
हाई पेमेंट वाले डायरेक्टर माने जाते हैं प्रणव

सिनेमा 36. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रणव झा की तीन फिल्में इस साल प्रदर्शित हो जाएंगी। इस साल की पहली करोड़पति फिल्म टीना टप्पर देने वाले प्रणव झा के निर्देशन में 7 नवंबर को एमए प्रीवियस और 25 दिसंबर को धनेश स्टारर अनाम फिल्म रिलीज होनी है।
एमए प्रीवियस से ज्यादा सुगबुगाहट धनेश की फिल्म को लेकर है। हालांकि फिल्म में धनेश का होना ही सबकुछ नहीं है। फिल्म कैसी है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। ओपनिंग की संभावना जरूर बन पड़ी है।
ट्रेड के कुछ लोग टीना टप्पर की हंसी उड़ाते समय यह भूल जाते हैं कि डार्लिंग … और गुईयां 2 से ज्यादा कलेक्शन इस फिल्म के ही थे। हां बजट नहीं निकाल पाना फिल्म की असफलता का पैमाना जरूर माना जाएगा।
प्रणव झा पर लंबे समय से खुद को साबित करने का दबाव मंडरा रहा है। लेकिन हर बार वे उस दबाव से उबर नहीं पा रहे हैं। हालांकि उनकी फिल्मों का उतना बुरा हाल नहीं होता जितना औरों का होता रहा है।
लेकिन अब चूंकि जमाना खुद को साबित करने का है। एक बार नहीं बल्कि बार बार साबित करना होता है। ऐसे में प्रणव झा के पास मौके कम हैं। ट्रेड में धनेश वाली फिल्म गर्म है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है क्या धनेश और काका के भरोसे उनकी नैया पार हो पाएगी? उनकी नैया इसलिए भी पार होना जरूरी है क्योंकि वे हाई पेमेंट वाले डायरेक्टर माने जाते हैं। डायरेक्टर को मनचाहा मानदेय तभी मिलेगा जब वे कमाऊ फिल्म बनाए।