नाचा में क्यों आउट हुई राया, अनिकृति की रीएंट्री की वजह क्या है
राया ने शूटिंग भी कर दी थी शुरू, आखिर उन्हें आउट होना ही था??
सिनेमा 36. फिल्मों में कई बार ऐसा होता है जब शूटिंग के दौरान कलाकारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। सबसे बड़ा उदाहरण ब्रह्मलीन आशीष शेंद्रे हैं। एक फिल्म से उन्हें भी बाहर किया गया था। आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म नाचा की। फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसमें राया डिंगोरिया को मोहिनी के किरदार में कास्ट किया गया था जो की लीड एक्ट्रेस थीं। अचानक खबर आई कि उन्हें हटा दिया गया है। हटा दिया मतलब ऐसा नहीं कि सेट से बोला गया कि कल से आप मत आना। ये लो तुम्हारे पैसे। डायरेक्टर और अभिनेत्री के बीच खुशनुमा माहौल में बातचीत हुई। और फिर राया दूसरे प्रोजेक्ट के लिए निकल गईं।
राया के बदले anikriti चौहान को रिप्लेस किया गया है। बताते हैं कि राया से पहले भी anikriti ही थी। उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इस दौरान शेड्यूल पूरा करने के लिए आननफानन में राया को लाया गया। कई सीन शूट भी हो गए थे। इस बीच anikriti की तबीयत अच्छी हो गई। फिर उसकी वापसी हो गई।
इनका कहना है
डायरेक्टर महेश चंद्राकर ने कहा, मोहिनी के किरदार में अनिकृति ही सूटेबल थी। इसलिए हमें उसे वापस लेना पड़ा।
प्रोडक्शन हेड पूरन किरी ने कहा, यारा से जितने मेहनताने पर बात हुई थी। उन्हें पूरा का पूरा पेमेंट दे दिया गया।
यारा ने कहा, मैं अभी अमेजान के प्रोजेक्ट में बिजी हूं। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना।
कौन है राया
बहुत से लोग जो राया को सीधे तौर पर नहीं जानते उनके लिए बता दें कि वे मुंबई से हैं। उन्होंने कुछ टीवी सीरियल पर काम किया है। वैदेही के एक्टर विशाल के साथ एक उड़िया एल्बम किया जिसे एक करोड़ व्यू मिल चुके हैं। राया ने सीजी फिल्म दंतेला में भी काम किया है जो रिलीज नहीं हो पाई है।