Film GossipsReview & information

सुरतिया को लेकर क्यों ऐसा कहा एग्जिब्टर लाभांश ने

सिल्वर स्क्रीन पर जित्तू दुलरवा और अमृता कुशवाहा दिखाई देंगे

सिनेमा 36. कहा जाता है कि कॉन्फिडेंस से कही गई कोई भी बात सच मान ली जाती है। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला श्याम सिनेमा में। वहां जित्तू दुलरवा और अमृता कुशवाहा अभिनीत सुरतिया का पोस्टर लगा हुआ है। एग्जिबीटर लाभांश तिवारी से पूछने पर पता चला कि यह फिल्म इसी साल सितम्बर में रिलीज होने वाली है। यह बात उनसे तीन बार पूछी गई लेकिन उनका जवाब यही रहा।

जब सुरतिया के हीरो जित्तू से बात की गई तो उन्होंने हमें बताया कि फिल्म 2025 को आएगी। अभी तो शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। सोचने वाली बात है कि आखिर उनने ऐसा क्यों कहा। इससे पहले भी एक प्रोड्यूसर से उनकी किसी बातचीत वाले मामले में ऐसा ही कुछ हुआ था। ये समझना मुश्किल है कि इस बात के पीछे उनकी मंशा क्या थी।

सोन के नथनी से हिट हुए हैं जित्तू

बता दें कि दिग्विजय वर्मा कृत सोन के नथनी के जरिए जित्तू चर्चे में आए हैं। उनके साथ शालिनी विश्वकर्मा भी थीं। इस गीत के बाद दोनों की निकल पड़ी। शालिनी को फिल्म पर फिल्म मिलने लगी। जित्तू को हंडा में भी मौका मिला।

Related Articles

Back to top button