Review & information

एल्सा की फिल्म में कौन होगा हीरो? इसी साल आएगी फिल्म

सबसे कम उम्र की फीमेल डायरेक्टर का बनाएंगी रेकॉर्ड?

सिनेमा 36. सोशल मीडिया में चल रहे बवंडर के बीच एक ऐसी खबर जिसका आज के परिदृश्य में तो कोई सरोकार नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में चर्चा का विषय हो सकती है। एल्सा घोष निर्देशन के लिए तैयार हैं। खास बात यह कि फिल्म 2025 में ही रिलीज होनी है। एक्ट्रेस तो वे खुद होंगी लेकिन हीरो को लेकर संशय बरकरार है। छत्तीसगढ़ी फिल्म का निर्देशन करने वाली एल्सा घोष सबसे यंगेस्ट फीमेल डायरेक्टर होंगी। इससे पहले रेनू सिंह ने भी सीजी फिल्म डायरेक्टर किया था।

19 लोकेशन तय, कश्मीर में फिल्माया जा सकता है गीत

फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव में होगी, इसके लिए 19 लोकेशन तय कर ली गई है। इसका एक गाना कश्मीर में फिल्माए जाने की खबर है। स्टार कास्ट लगभग तय हैं लेकिन हीरो को लेकर संशय बना हुआ है। वैसे प्रबल संभावना शील वर्मा की बनती दिख रही है। शील ने मृत्यंजय सिंह निर्देशित ‘ले चलहु अपन दुवारी’ और ‘मेरी मां कर्मा’ में दिखाई दे चुके हैं। हाल ही में दोनों ने दिव्यांश सिंह निर्देशित खारुन पार की शूटिंग पूरी की है। दूसरा नाम दीपक साहू का चल रहा है। दीपक और एल्सा की जोड़ी सतीश जैन कृत एमसीबी 3 में धूम मचा चुकी है। आमतौर पर हिट जोड़ी को लेकर फैंस ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। एक नाम और सुनने में आया है अभिषेक उर्फ बाबा का। बाबा थिएटर बैकग्राउंड से हैं। वे बॉलीवुड मूवी लावास्ते के लाइन प्रोड्यूसर भी रहे हैं। इन दिनों वे दूरदर्शन पर प्रसारित काकभुशुंडि रामायण में निषादराज की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

पहले से थी प्लानिंग

एल्सा ने बताया, डायरेक्शन की प्लानिंग कोई अचानक नहीं हुई है। यह प्री प्लानिंग है। मैं लंबे समय से अभिनय कर रही हूं, एक उम्र के बाद मुझे निर्देशन ही करना था, लेकिन अच्छा प्रोजेक्ट का ऑफर आया तो मैंने पहली फुरसत में हां कर दिया। फिल्म का ऑडियो तैयार है। जल्द ही टाइटल की घोषणा करेंगे।

Related Articles

Back to top button