जब दूल्हा सगाई में नहीं पहुंचा, तो शादी में कैसे आएगा?
‘गुईयां 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर अमलेश नागेश की गैरमौजूदगी बनी बहस का विषय

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुईयां 2’ का ट्रेलर लॉन्च बीते दिनों हुआ, लेकिन चर्चा ट्रेलर से ज्यादा उसके लीड हीरो और डायरेक्टर अमलेश नागेश की गैरहाजिरी को लेकर हुई। फिल्म के निर्माता मोहित साहू ने ट्रेलर लॉन्च से पहले संकेत दिए थे कि अमलेश नागेश कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन तमाम फैंस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
अमलेश की वापसी की थी उम्मीद
यूट्यूब चैनल ‘तड़फड़ छत्तीसगढ़’ और ‘डियर मितान’ जैसे प्लेटफॉर्म्स ने इस कार्यक्रम की लाइव या रिकॉर्डेड कवरेज की और दोनों ने सवाल उठाए कि जब सभी उन्हें देखने पहुंचे, तो खुद अमलेश कहां थे?
यह वही अमलेश हैं जिन्होंने ‘टीना टप्पर’ के बाद ‘डोली लेके आजा’ विवाद से आहत होकर यूट्यूब पर संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि बाद में वह वीडियो प्राइवेट कर दिया गया।
मेकर्स का जवाब, लेकिन जवाब अधूरा
जब मीडिया और चैनलों ने सवाल उठाया, तो निर्माता पक्ष की ओर से इतना भर कहा गया, कोई दिक्कत नहीं, हमारा प्रोडक्शन हाउस ही काफी है फिल्म प्रमोशन के लिए। लेकिन सवाल यही उठता है जब दूल्हा सगाई (ट्रेलर लॉन्च) में नहीं आया, तो क्या शादी (फिल्म प्रीमियर) में शामिल होगा?
प्रशंसक असमंजस में, रणनीति या दूरी?
अमलेश के न आने को कुछ लोग एक पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं तो कुछ अब भी उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। फिलहाल ट्रेलर चर्चा में है, लेकिन सबका ध्यान अब एक ही सवाल पर टिका है क्या अमलेश पर्दे पर फिर लौटेंगे, या अब भी वह अंधेरे में रहना चाहते हैं?