Film GossipsHome

एमसीबी 2 पर क्या बोल गए शेखर, अनुज ने साधी चुप्पी

उदय और कार्तिक से की राय

सिनेमा 36. मोर छैयां भुईयां 2 को लेकर ट्रेड में जबरदस्त माहौल है। 63 साल के सतीश जैन ने 39 की उम्र में एमसीबी बनाई थी। आज 24 साल बाद वे फिर से उसी फिल्म को नए अंदाज में पेश करने जा रहे हैं। हालांकि वे सठिया ( 60 से ज्यादा होने पर प्रयोग किए जाने वाला शब्द) गए हैं लेकिन उनका विजन आज भी जवान है। जैन का कहना है कि फिल्म दिल से बनाई जाती है और दिल हमेशा जवान रहता है।

24 मई को अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गई हैं। प्रीमियर के लिए एमसीबी 2 की टीम कॉल कर रही है। जल्द ही अनुज शर्मा और शेखर सोनी तक फोन पहुंच जाएगा। आना न आना उनकी मर्जी। वैसे हमने उदय यानी शेखर और कार्तिक यानी अनुज शर्मा से जानना चाहा कि फिल्म को लेकर वे क्या सोचते हैं।

अनुज शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया। हो सकता है वे फिल्म देखने आएं और फिर कुछ कहें। शेखर सोनी बोले, मैं कभी किसी का बुरा नहीं चाहता। फिल्म की सफलता से इंडस्ट्री को ही फायदा है।मेरी शुभकामनाएं। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का फर्स्ट लीड कौन है। इस पर उनका जवाब था कोई नहीं जानता☹️

Related Articles

Back to top button