हमने तारीख बढ़ाने का कई बार विचार किया, लेकिन कोई डेट नहीं मिली
टीना टप्पर के प्रोड्यूसर रौशन विरवानी ने कहा
सिनेमा 36. रीजनल सिनेमा के ग्रोथ के लिए जरूरी है कि साल में चार से पांच फिल्में ब्लॉक बस्टर हों। लेकिन सीजी सिनेमा में ऐसा हो नहीं पा रहा है। इसलिए जरूरी है कि एक ही सुपरस्टार की दो फिल्में एक साथ रिलीज न हो। ऐसा नहीं है कि हमने डेट खिसकाने का विचार न किया हो। हमने कई बैठकें की लेकिन कोई विकल्प नहीं मिला। इसलिए जो डेट तय की थी, उसी में आ रहे हैं। यह कहा टीना टप्पर के प्रोड्यूसर रौशन विरवानी ने। वे अनऑफिशियल चर्चा में यह बातें कह रहे थे। उन्होंने कहा, कोई भी फिल्म हो, मेहनत और पैसे लगते हैं। हर मेकर्स चाहता है कि उनकी फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस करे। इसलिए हमने डेट खिसकाने का विचार किया था।
रौशन ने कहा, एक बार तो हमने 10 जनवरी पर विचार किया। लेकिन हमें मनोज वर्मा की सुकवा को भी देखना था। जब हमारी फिल्म बीए फाइनल ईयर आ रही रही तो मनोज वर्मा ने अपनी फिल्म भूलन कांदा को यूट्यूब में आगे बढ़ा दिया था। इसके बाद की भी सभी डेट बुक है। मार्च में मै फिल्म लाना नहीं चाहता क्योंकि एग्जाम चल रहे होते हैं।
रील के बन रहे रेकॉर्ड
रौशन ने बताया, हमारे पहले गाने मया के चिन्हारी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अगर आप किसी और गाने से तुलना करेंगे तो पाएंगे कि इस गाने पर उतने ही समय में ज्यादा रील बन गए हैं। एक तरह से यह फिल्म के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं।
फाड़ू है कंटेंट
रौशन ने दावा किया है कि टीना टप्पर का कंटेंट फाड़ू है। अगले हफ्ते दूसरा गाना भी लॉन्च कर सकते हैं। ट्रेकर दिसंबर के पहले हफ्ते में लाने की प्लानिंग है। हम बिल्कुल टाइम पर चल रहे हैं।