Review & information

अपने पसंदीदा कलाकारों को दीजिए वोट, दिलाइए अवॉर्ड

सिनेमा 36 अवॉर्ड में वोटिंग की आखिरी तारीख 28 फरवरी

सिनेमा 36. क्या आप छत्तीसगढ़ी सिनेमा देखते हैं? उनमें से किनका काम आपको अच्छा लगता है? यह बताने के लिए सिनेमा 36 अवॉर्ड आपको ऑनलाइन वोटिंग का अधिकार दे रहा है। छत्तीसगढ़ का पहला सिने अवॉर्ड जिसमें दर्शकों को शामिल किया गया है। यानी दर्शक चुनेंगे बेस्ट कौन है। वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। आप 28 फरवरी तक वोट कर सकते हैं। लिंक आपको आगे मिल जाएगी। यह गूगल फॉर्म है जिसमें आपको वोटिंग करनी है।

समारोह में दिए जाएंगे अवॉर्ड

ऑनलाइन वोटिंग के बाद डेटा निकाला जाएगा और आपकी वोटिंग की काउंटिंग होगी। उसी आधार पर वोटिंग करनी होगी। एक भव्य समारोह आयोजित कर अवॉर्ड दिए जाएंगे। समारोह की तारीख जल्द ही सामने आएगी।

16 कैटेगरी है शामिल

अवॉर्ड 16 कैटेगरी में दिए जाएंगे। इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट सिंगर, बेस्ट विलन शामिल हैं।

नीचे दिए गए इसको कॉपी करके वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट कीजिए। गूगल क्रोम में पेस्ट करने पर लिंक खुल जाएगा

https://shorturl.at/lZGBb

 

Related Articles

Back to top button