Home

सिंगर के घाव पर विलेन का मरहम, शायरी से दिया जवाब

फेसबुक पर अनुराग शर्मा ने व्यक्त की पीड़ा

Cinema 36. युवा गायक अनुराग शर्मा ने फेसबुक पर एक ऐसी पोस्ट कर दी है जो सही मायनों में ज्यादातर लोगों की दुखती रग हो सकती है। एक तरह से उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। पोस्ट देखकर लग रहा है किसी ने उन्हें बहुत हल्के में लिया होगा। उनकी मेहनत को एक घंटे के काम में समेटने वाली टीस निकलकर आई है। फिल्मी और गैर फिल्मी लोग लगातार कॉमेंट पर कॉमेंट किए जा रहे हैं। टॉप विलेन पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने कॉमेंट में शायरी दे मारी है। उन्होंने लिखा कि मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरा सबने देखा, मेरे पैर के छाले मुझे ही मालूम हैं।

अभिनेता रजनीश झांजी ने लिखा कि कदर करने वाले एलियन की तरह दुर्लभ हैं। और भी कई कॉमेंट आए हैं जिसमें लोगों ने आलोचना की है।

फेसबुक पर किसी यूजर ने एक डिजास्टर फिल्म का उल्लेख करते हुए स्क्रीन प्ले का क्रेडिट किसी और को देने का आरोप लगाया है। जिस पर आरोप लगा है उसने कॉमेंट में ही जवाब लिखा है।

इससे पहले अभिनेत्री उपासना वैष्णव ने भी वाट्सऐप पर एक डायरेक्टर पर पैसे न देने का आरोप लगाते हुए काम से बेदखल करने की बात कही थी।

क्या है अनुराग के खुलासे के मायने

अनुराग ने पोस्ट के जरिए न उन तक बात पहुंचा दी, जिन तक पहुंचानी थी। साथ ही यह संकेत दे दिया कि उन्हें हल्के में न लें। सवाल यह है कि किसने अनुराग से यह बात कही होगी?

Related Articles

Back to top button