Film GossipsReview & information

विवेक दीक्षित निर्देशित वीडियो एल्बम ‘रंगरसिया’ रिलीज

रोमांटिक कैटेगिरी में बढ़िया गीत लेकर आए हैं विवेक

सिनेमा 36. रोमांटिक एल्बम बनाने में माहिर विवेक दीक्षित का न्यू एल्बम रंगरसिया रिलीज हो गया है। विवेक दीक्षित को उनकी वाइफ प्रीति दीक्षित ने असिस्ट किया है। दीक्षित कपल्स की बॉन्डिंग स्क्रीन के आर्टिस्टों पर देखी जा सकती है।

इस गीत के बोल जितने अच्छे हैं उतने ही बेहतरीन लोकेशन भी। मोनिका वर्मा संग स्वप्निल जयसवाल की जुगलबंदी सुकून देती है। वैसे तो इसके बोल एमडी कैफ ने लिखे हैं लेकिन विवेक ने भी योगदान दिया है। म्यूजिक और कंपोजिंग भी कैफ की है। डीओपी भूमित साहू का काम देखकर लगता है कि वे विवेक दीक्षित के विजन को साकार करते दिखाई दे रहे हैं।

गाना 11 दिसंबर को हरिराम पिक्चर्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस चैनल के सब्सक्राइबर कम है और उस हिसाब से अच्छा रिच मिल रहा है। विवेक दीक्षित ने कहा कि आगे हम और भी प्यारे प्यारे गीत लेकर आएंगे। आगे फिल्म निर्देशित करने की भी योजना है।

Related Articles

Back to top button