कॉमेडी जोनर की टकरा रहीं दो फिल्में, जाने क्या होगा रामा रे…?
23 अगस्त को रिलीज होगी "जवानी जिंदाबाद" और "ये ददा रे"
Cनेमा 36. इस साल के जितने महीने बचे हैं, सीजी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कमाल करने वाले हैं। कॉमेडी जोनर के दो निर्देशक अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने तैयार हैं। वहीं मुंबई से लौटे एक निर्देशक गंगासागर भी फौज के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
आइए बात करते हैं कि क्या कुछ होने जा रहा है साल के छह महीनों में। सबसे पहले तो हंडा का डंडा लेकर आ रहे हैं अमलेश नागेश। पांच जुलाई को धूमधाम से आने की तैयारी है। इसके बाद 23 अगस्त को गंगासागर पंडा जवानी जिंदाबाद तो आनंद मानिकपुरी ये ददारे के जरिए आनंदित करने को तैयार हैं। ये सरई वाले आनंद हैं। जिनको पब्लिसिटी की उतनी जरूरत नहीं पड़ी थी। इधर, वैदेही जैसी फिल्म में तारीफ पा चुके गंगा इस बार हास्य के सागर में डुबकी लगवाने की तैयारी में हैं।
श्याम में जवानी इठलाएगी तो प्रभात में भी ये ददारे के ठहाके गूंजेंगे। यानी दोनों सिंगल स्क्रीन लबाबाब। इस बार आनंद को मोहित साहू का साथ मिला है। यानी पैसों की कोई कमी नहीं। हीरोइन भी अच्छी मिल गई है।
थोड़ा आगे चलें तो दिवाली में अमलेश की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 आ रही है। हालांकि उन्हें सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से भी जूझना पड़ सकता है। 6 दिसंबर को मनोज वर्मा कृत सुकवा आ रही है जिसे पुष्पा 2 का भी मुकाबला करना होगा। संभावना है कि मनोज वर्मा तारीख आगे कर सकते हैं।
. इस साल के जितने महीने बचे हैं, सीजी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कमाल करने वाले हैं। कॉमेडी जोनर के दो निर्देशक अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने तैयार हैं। वहीं मुंबई से लौटे एक निर्देशक गंगासागर भी फौज के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
आइए बात करते हैं कि क्या कुछ होने जा रहा है साल के छह महीनों में। सबसे पहले तो हंडा का डंडा लेकर आ रहे हैं अमलेश नागेश। पांच जुलाई को धूमधाम से आने की तैयारी है। इसके बाद 23 अगस्त को गंगासागर पंडा जवानी जिंदाबाद तो आनंद मानिकपुरी ये ददारे के जरिए आनंदित करने को तैयार हैं। ये सरई वाले आनंद हैं। जिनको पब्लिसिटी की उतनी जरूरत नहीं पड़ी थी। इधर, वैदेही जैसी फिल्म में तारीफ पा चुके गंगा इस बार हास्य के सागर में डुबकी लगवाने की तैयारी में हैं।
श्याम में जवानी इठलाएगी तो प्रभात में भी ये ददारे के ठहाके गूंजेंगे। यानी दोनों सिंगल स्क्रीन लबाबाब। इस बार आनंद को मोहित साहू का साथ मिला है। यानी पैसों की कोई कमी नहीं। हीरोइन भी अच्छी मिल गई है।
थोड़ा आगे चलें तो दिवाली में अमलेश की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 आ रही है। हालांकि उन्हें सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से भी जूझना पड़ सकता है। 6 दिसंबर को मनोज वर्मा कृत सुकवा आ रही है जिसे पुष्पा 2 का भी मुकाबला करना होगा। संभावना है कि मनोज वर्मा तारीख आगे कर सकते हैं।