Film Gossips

सीआईपीएल के प्लेयर्स ऑक्शन में तू तू मैं मैं

सिनेमा ओनर बोले खाना अच्छा होना चाहिए, डीओपी बोले तुम कौन?

सिनेमा 36. सिने 36 में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर सीआईपीएल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 27 मई से होगी। लेकिन इससे पहले माहौल गर्माने लगा है। एक सिनेमाघर ओनर और डीओपी के बीच जमकर तू तू मैं मैं हो गई। आइए जानते हैं मामला क्या है।

आज यानी मंगलवार को कचहरी चौक स्थित होटल महेंद्रा में प्लेयर्स का ऑक्शन चल रहा था। ऑक्शन खत्म होने को था कि एक सिनेमा ओनर ने डीओपी ( जो सीआईपीएल के कोर कमेटी में भी हैं) से कहा कि खाना क्वालिटी का रखना। इस पर डी ओ पी भड़क गए। बोले, तुम कौन? न तो तुम किसी फ्रेंचाइजी के मालिक हो और न प्लेयर। इस पर सिनेमाघर ओनर बोले, हम कौन सब जानते हैं। तुमसे जो कहा जा रहा है, उसको समझो। बताया जाता है कि दोनों में अच्छी मित्रता है और दोनों एक दूसरे की ले रहे थे।

बता दें कि इससे दो दिन पहले ही इसी होटल में फ्रेंचाइजी टीम की बिक्री हुई। छह चेहरे थे और सभी के सभी बिक गए। और वे ही प्लेयर्स को बेचने में मददगार बने।

Related Articles

Back to top button