Film GossipsReview & information

‘मोर छैयां भुईयां 3’ का ट्रेलर रिलीज: यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

सतीश जैन बोले– फिल्म और भी बेहतर लगेगी

सिनेमा 36. 16 मई को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छैयां भुईयां 3 का ट्रेलर सुंदरानी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होते ही दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। सतीश जैन निर्देशित इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्सुकता थी और ट्रेलर रिलीज़ के बाद यह बहस का विषय बन गया है कि क्या यह फिल्म अपने पहले पार्ट की बराबरी कर पाएगी।

क्या कहते हैं दर्शक?

ट्रेलर पर यूज़र्स ने अलग-अलग तरह की राय दी है। कुछ ने ट्रेलर को देखकर ही पूरी कहानी का अंदाजा लगा लिया और लिखाअब तो फिल्म में नया क्या बचेगा? वहीं कुछ भावुक दर्शकों ने लिखा, पार्ट वन जैसा आज तक कुछ नहीं बना।

अनुज शर्मा की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

कई यूजर्स ने अनुज शर्मा की स्क्रीन प्रेज़ेंस को लेकर अफसोस जताया और कहा कि उनकी उपस्थिति से  ही फिल्म की पहचान है। उनको होना था।

म्यूजिक को लेकर उठा सवाल

एक कॉमेंट में पूछा गया कि इस बार फिल्म का म्यूजिक एवीएम के बजाय सुंदरानी के  चैनल को क्यों दिया गया। इस पर भी चर्चा गरम रही कि टाइटल सॉन्ग की झलक ट्रेलर में क्यों नहीं दी गई।

कॉपी कंटेंट पर उठे सवाल
कुछ दर्शकों ने आशंका जताई कि फिल्म का कथानक कहीं किसी अन्य रीजनल या भोजपुरी फिल्म से प्रेरित तो नहीं है। किसी ने इसे निरहुआ हिंदुस्तानी की झलक बताया तो किसी ने नए गायकों की मांग की।

निर्देशक और निर्माता ने दिए जवाब

ट्रेलर पर खुद निर्देशक सतीश जैन ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरा वादा है, फिल्म ट्रेलर से भी बेहतर होगी।
वहीं, लखी सुंदरानी ने कमेंट करके फैंस से ट्रेलर पर राय मांगी—कैसा लगा ट्रेलर?

स्पॉइलर भी दे रहे लोग
कुछ उत्साही दर्शक तो यह तक बता रहे हैं कि फिल्म में कौन मरता है, जिससे अन्य यूज़र्स ने स्पॉइलर ना देने की अपील की।

यूट्यूब रिलीज़ की डिमांड

कई दर्शकों ने मोर छैयां भुईयां 2 को यूट्यूब पर रिलीज़ करने की मांग दोहराई, ताकि नए दर्शक भी कहानी से जुड़ सकें।

Related Articles

Back to top button