Film GossipsReview & information

रेपर इतना प्यारा तो गिफ्ट किया बेहतरीन होगा

बीए फाइनल ईयर: छत्तीसगढ़ी में साउथ के इमोशन का फ्लेवर

Cinema 36€. प्रणव झा निर्देशित बीए फाइनल ईयर 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है। रिलीज के लगभग एक महीने पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म में मन कुरैशी डिफरेंट लुक में दिखाई दे रहे हैं वहीं दीक्षा साउथ की भाषा बोलते हुए बहुत प्यारी लग रही हैं। हालांकि ये बातें काफी पहले पब्लिक को पता चल गई थी जब आजा तोला छत्तीसगढ़ी सिखाहूं न… गाना रिलीज हुआ था।

आज बात करेंगे फिल्म के ओवर ऑल ट्रेलर पर। ट्रेलर से कहानी का अंदाजा हो रहा है कि कॉलेज गर्ल श्रीदेवी यानी दीक्षा और उसके क्लासमेट (मन कुरैशी) की लव स्टोरी है। लव स्टोरी में छत्तीसगढ़ी में साउथ के इमोशन का एसेंस मिक्स किया गया है। जाहिर है यह एक्सपेरिमेंट दर्शकों की खूब लुभाएगा। मन कुरैशी पढ़ाई के साथ कचरा उठाने वाली गाड़ी में भी काम करता है।

ट्रेलर की शुरुआत बस के सीन से होती है जिसमें दीक्षा का खूबसूरत अंदाज दिखाई देता है और मन उसके पीछे आ रहा होता है। सिग्मा उपाध्याय का निगेटिव रोल है जो दीक्षा की मां बनी हैं। ऐसा लगता है जैसे वह उसकी सौतेली मां हो। इस किरदार के लिए पहले कोई और था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस रोल के लिए सिग्मा उपाध्याय ही बनीं हैं।

गाने तो पहले ही धूम मचा चुके हैं। ट्रेलर में और भी आनंदित कर रहे हैं। संवाद की बानगी देखिए,

1. “अईसन काम करे में कभू संकोच नई करना चाहिए जोन काम दुनिया के ज़रूरत हे।”

2. बाहर के कचरा ला समेटे में अपन दिल लगा सकत हों, फेर येमन टाइप कचरा में मैं अपन दिमाग नई लगाओं

कुल मिलाकर प्रणव झा ने बहुत ही साफ सुथरी फिल्म बनाई है। दीक्षा की भीतरी सुंदरता को निखारा है। ट्रेलर देखकर क्या आपको 19 अप्रेल का इंतजार है???

Related Articles

Back to top button