Review & information

सभी को साथ लेकर चलते थे, जो मिलता उसे प्रोत्साहित करते थे

ट्रेड ने दी प्रभात सिनेमा के संचालक विजय राठी को श्रद्धांजलि

Cinema 36. राजधानी रायपुर के टॉप सिनेमा में शुमार प्रभात टॉकीज के संचालक विजय राठी का निधन हो गया। बुधवार चार बजे प्रभात सिनेमा में ट्रेड के सीनियर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्याम सिनेमा के संचालक लावण्य तिवारी ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विजयजी का जाना ट्रेड के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनकी खासियत थी कि वे सभी को साथ लेकर चलते थे। उनसे जो भी मिलता उन्हें प्रोत्साहित करते थे। मैं उनसे चार दशकों तक जुड़ा रहा। इस दौरान मुझे और ट्रेड को भी उनका मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा। सिनेमा सबंधित कोई भी दिक्कत आती तो हमारे साथ उसे सुलझाया करते थे। ऐसी हस्ती का यूं चले जाना बहुत दुखद है।

प्रभात सिनेमा के संचालक लकी रंगशाही ने कहा, बाऊजी से मेरे बहुत आत्मिक संबंध थे। हफ्ते में दो से तीन उनसे बातें हुआ करती थी। वे मेरे मार्गदर्शक थे। उनका हमेशा सपोर्ट रहा।

ये रहे मौजूद

न्यू नरेंद्र टॉकीज से दिलीप लूनिया, राज सिनेमा प्रबंधक साबू जी, राज टॉकीज सहायक प्रबंधक हरीश सहगल, सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर सुनील बजाज,  निर्माता लखी सुंदरानी, सिनेमा वितरक विक्की जायसवाल, वितरक प्रसन्ना गत्तानी, यूएफओ स्टेट हेड राकेश मिश्रा, वितरक लाभांश तिवारी, प्रभात सिनेमा से सुनील रावल, सुभाष राव राउत समस्त स्टाफ और राज वर्मा।

Related Articles

Back to top button