शिवरीनारायण मेले में टूरिंग टॉकिज की धूम, अमलेश नागेश की फिल्मों का डंका
सात टूरिंग टॉकीज लगाई गई है
Cinema36. छत्तीसगढ़ के बड़े मेलों में शुमार शिवरीनारायण मेले की सबसे बड़ी खासियत वहां लगने वाली टूरिंग टॉकीज है। मल्टीप्लेक्स के दौर में टूरिंग टॉकीज की कल्पना कोई करे न करे लेकिन शिवरीनारायण मेला ऐसे अस्थाई सिनेमाघरों का गवाह है। इस दफे मेले में 7 टूरिंग टॉकीज लगी है। आइए जानते हैं किन किन फिल्मों का क्रेज रहेगा।
अमलेश की फिल्में ढा रहीं कहर
पिछले साल अमलेश नागेश की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं। मेले में भी इसकी रौनक देखी जा रही है। इसमें सतीश जैन निर्देशित ले सुरू होगे मया के कहानी और मनीष मानिकपुरी निर्देशित गुईन्या का जलवा है। डिस्ट्रीब्यूटर तरुण सोनी ने बताया, इन दो फिल्मों के अलावा सरई, माटी पुत्र, गांव के जीरो, शहर मा हीरो और दुल्हिन उहि जउन पिया मन भाए भी प्रदर्शित की गई है।
रिकवरी का हिस्सा है यह मेला
ट्रेड की मानें तो कई फिल्में सिनेमाघर से लागत नहीं निकाल पाती। ऐसे में इस मेले से होने वाली आवक से कुछ रिकवरी हो जाती है। मेला 15 दिन तक चलता है