Bollywood Plus

अमलेश का न्यू लुक डिजाइन करने 50 स्क्रैच तैयार किए थे भारती वर्मा ने, डायरेक्टर ने बताई नए लुक की कहानी

रायपुर:- किसी भी फिल्म में हीरो का लुक बहुत मायने रखता है। फैंस में भी इस बात को लेकर चर्चा होती रहती है कि फलां हीरो का लुक बहुत शानदार है। आज हम आपको अमलेश नागेश के नए लुक के बारे में बताएंगे। जी हां, भारती वर्मा निर्देशित डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 में अमलेश का 3 लुक दिखाई देने वाला है।

इस संबंध में भारती वर्मा ने बताया, अमलेश का लुक डिजाइन करने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मैंने 50 से ज्यादा डिजाइन किए जिसमें से तीन लुक फाइनल किए हैं।

शिवरीनारायण में चल रही है शूटिंग

बता दें कि डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 की शूटिंग इन दिनों शिवरीनारायण में चल रही है। अमलेश के साथ दीक्षा जायसवाल और शालिनी विश्वकर्मा भी हैं। पहली बार अमन सागर भी दिखाई देंगे। इनके अलावा ओमी और अनुज बघेल भी होंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button