गर्मी में टीना टप्पर की शूटिंग, एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर तक बीमार
राजनांदगांव में चल रही है शूटिंग
सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्रयोगधर्मी निर्देशक प्रणव झा भरी गर्मी में टीना टप्पर शूट कर रहे हैं। गर्मी के चलते एक्ट्रेस एल्शा घोष की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद डायरेक्टर झा भी अस्वस्थ हो गए। हालांकि दोनों अब ठीक हैं। शूट 20 जून तक चलेगा। ज्यादातर गाने भी हो गए हैं।
अमलेश की पहली फिल्म लेकिन लेट शुरू हुई
बता दें कि अमलेश नागेश के खोजकर्ता प्रणव झा ने पहली बार उन्हें बेनाम बादशाह में मौका दिया था। बतौर लीड टीना टप्पर में साइन हुए लेकिन प्रोजेक्ट देरी से शुरू हुआ और सतीश जैन ने अमलेश की लोकप्रियता को ले सुरु होगे मया के कहानी में भुना लिया।
कास्ट एंड क्रू
Cast
Amlesh nagesh
elsa ghosh
pappu chandrakar
nitesh comedian
anjali chauhan
rajesh baghmare
anita verma
Crew
Script And Direction
Pranav Jha
Produced By
Pintu mobile
ajay singh
(Mitaan Movies)
DOP
Dhruwan
Mack up
Shivam
Costume
Veer
Production Manager
Dadu sahu
anwar
music
shyam hajra
tarun gadhpayle
pranav jha