Film GossipsReview & information

टीना टप्पर की रिलीज डेट खिसकी, जानिए क्या है वजह

प्रणव झा ने भारती वर्मा के लिए खाली किया मैदान

सिनेमा 36.लंबे समय से चल रहे अमलेश वर्सेस अमलेश या कहें भारती वर्मा वर्सेस प्रणव झा पर विराम लग गया है। टीना टप्पर पोस्टपोन हो चुकी है। फिल्म की नई डेट भी सामने नहीं आई है। टीना टप्पर वालों की उदासीनता को देखकर अंदाजा लग गया था कि फिल्म आगे बढ़ रही है लेकिन चूंकि ऑफिशियल तौर पर कोई ऐलान नहीं आया था, इसलिए कुछ उम्मीद बंधी थी।

आइए जानते हैं आखिर क्या वजह है कि प्रणव झा की फिल्म आगे बढ़ी। सबसे पहला कारण तो भारती वर्मा की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 का धुंआधार प्रचार। दूसरी वजह यह कि उसके गाने इतने पॉपुलर हो गए हैं कि जबर्दस्त ओपनिंग की उम्मीद। तीसरा कारण माना जा रहा है भारती वर्मा की विस्फोटक स्ट्रैटजी। वे कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगी। इन सबमें महत्वपूर्ण वजह डार्लिंग का ट्रेलर है जो पुष्पा के साथ रिलीज किया गया है। सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स में जोरदार चल रहा है। जबकि टीना टप्पर का ट्रेलर ही नहीं आया है।

पोल में एकतरफा बहुमत

सिनेमा 36 ने वॉट्स ऐप ग्रुप में पोल कराया जिसमें 80 फीसदी वोट टीना टप्पर के उसी डेट यानी 20 दिसंबर के लिए पड़े। यहां तक कि टीना टप्पर के वितरक ने भी 20 दिसंबर ऑप्शन को चुना। प्रोड्यूसर ने भी वोट डाला था लेकिन पता नहीं क्यों हटा दिया।

प्रणव झा के पक्ष में यह स्थितियां थीं

प्रणव झा के पक्ष में सबकुछ था सिवाए उनकी छठी इंद्रीय। वे हमेशा अपने सिक्स सेंस को फॉलो करते हैं। देखा जाए तो प्रोड्यूसर की तरफ से उन्हें पूरी छूट मिली हुई है। प्रोड्यूसर ने साहस भी दिखाया लेकिन वे डायरेक्टर को भरोसे में लिए बिना कुछ नहीं कर सकते। प्रणव झा को बुकर लकी रंगशाही का पूरा सपोर्ट मिल सकता था। उनके अंडर में 30 से ज्यादा सिनेमाघर हैं। उन्हें यूएफओ का भी फायदा मिलता क्योंकि यूएफओ खुद डिस्ट्रीब्यूटर है इस फिल्म का।

Related Articles

Back to top button