Film Gossips

टीना टप्पर का फर्स्ट शेड्यूल कंप्लीट, दूसरा चरण इस तारीख से

अमलेश नागेश और एल्सा घोष की झन्नाटेदार जोड़ी आएगी नजर

सिनेमा 36. प्रयोगधर्मी निर्देशक प्रणव झा निर्देशित टीना टप्पर का फर्स्ट शेड्यूल कंप्लीट हो गया। बुधवार शाम राजनांदगांव स्थित पैलेस में यूनिट की बैठक खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान सभी ने अपने विचार रखे। डायरेक्टर प्रणव झा ने कहा, आप सभी के समर्पण भाव से ही पहला चरण बहुत ही पॉजिटिव माहौल में पूरा हुआ। हम इसी एनर्जी के साथ 15 जुलाई से लौटेंगे। सभी अपना ख्याल रखिएगा। कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो आधी रात को कॉल कर सकते हैं।

अभिनेता अमलेश नागेश ने कहा, पहला चरण कैसे निकल गया पता ही नहीं चला, मुझे नेक्स्ट शेड्यूल का इंतजार है। अभिनेत्री एल्सा घोष ने कहा, प्रणव झा प्रोडक्टशन में काम करना मेरे लिए फक्र की बात है। आप सभी की याद आएगी। खुशी भी है कि हम सब 15 जुलाई को फिर से इकट्ठे होंगे।

प्रोड्यूसर रोशन विरवानी और अजय सिंह ने कहा, हमने अपने स्तर पर जितना बेहतर अरेंजमेंट किया, उससे ज्यादा आप लोगों ने एप्रिशएट किया। फिल्म की यूनिट जितनी कंफर्ट होती है, उतना ही वो बेहतर आउटपुट देती है।

ये रहे मौजूद

सिनेमेटोग्राफर ध्रुवन, मेकअपमैन शिवम, कॉस्ट्यूममैन वीर केंवट, प्रोडक्शन मैनेजर दादू साहू, अनवर सहित पूरी यूनिट।

Related Articles

Back to top button