जिन फिल्मों का किराया तक नहीं निकला, लाभांश तिवारी ने उसे बता दिया सुपरहिट
गलत जानकारी फैला रहे हैं डिस्ट्रीब्यूटर?
Cinema 36. सीजी फिल्में करोड़ों की कमाई कर रही हैं। इतनी कि मेकर्स टमाटर की तरह लाल हो गए हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जिबीटर लाभांश तिवारी कह रहे हैं। दो तीन फिल्मों के लिए तो उनकी बात से हम भी इत्तेफाक रखते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में आईं हैं जिनका टॉकीज किराया भी निकल नहीं पाया है। हम उन फिल्मों का नाम नहीं लिखेंगे, क्योंकि इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों तक को उनका हश्र मालूम है। हम यह भी नहीं कहेंगे कि फिल्म अच्छी नहीं बनाई। जिस तरह ब्रह्मा की बनाई श्रृष्टि की हर चीज अच्छी है वैसे ही मेकर्स की बनाई फिल्में भी अच्छी होती हैं। किसी की नजर में हो न हो, बनाने वाले के लिए तो अच्छी ही होगी।
खैर, अब बात मुद्दे की। लाभांश तिवारी ने एक तीर में कई निशाने साधे हैं। जिस तरह मोदीजी ने 400 पार के लिए सीएए समेत कई चीजें ठीक चुनाव से पहले लागू कर दी, वैसे ही लाभांश तिवारी सभी को साधने में जुट गए हैं। हालांकि उनने कई बार यह कहा है कि उन्हें सीजी फिल्मों में ज्यादा रुचि नहीं है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे एमएसबी 2, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं जैसी फिल्में न लगाना चाहते हों।
क्या कहते हैं लाभांश
लाभांश तिवारी ने इस विषय पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, देखिए जिस न्यूज की बात आप कर रहे हैं, तो मैं बता दूं, रिपोर्टर ने सुना कुछ लिख डाला कुछ। मैंने यह बताया था कि इस साल कौन कौन सी फिल्में रिलीज हुई हैं। मैंने सिर्फ 5 फिल्मों को सुपरहिट बताया था। बाकी फिल्मों के नाम बताए थे।
क्या है मामला
एक प्रिंट मीडिया में सीजी फिल्मों के लेकर न्यूज छपी। उसमें लाभांश तिवारी के हवाले से कुछ फ्लॉप फिल्मों को सुपरहिट बता दिया गया। इसमें कुछ ऐसे भी नाम हैं जो पहले शो में ही फ्लॉप थीं।