‘मोहि डारे 2’ के प्रीमियर में इस पान वाले को किया जाएगा आमंत्रित!
फिल्मों के टाइटल का ट्रेंड बाजार तक

सिनेमा 36. फिल्मों के ‘सीक्वल ट्रेंड’ ने अब बाजार तक अपनी पैठ बना ली है। रायपुर के गोल चौक इलाके की एक पान दुकान इन दिनों चर्चा में है वजह है दुकान का नाम, जिसके साथ लिखा गया है ‘2’।
जब इस अनोखे बोर्ड के पीछे की कहानी जाननी चाही गई, तो पता चला कि मोहबाबाजार में पहले से इसी नाम की एक दुकान मौजूद है। ऐसे में दुकानदार ने अपनी पहचान बनाए रखने और थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए नाम के आगे ‘2’ जोड़ दिया।
दिलचस्प बात यह है कि यह ट्रेंड अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों में आम हो चला है। मया 2, मोर छैयां भुईयां 2, तीजा लुगरा 2 के बाद अब 1 अगस्त को ‘मोही डारे 2’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लीड एक्टर करण खान और डायरेक्टर अनुपम वर्मा ने इस दुकान के नाम से प्रभावित होकर फैसला लिया है कि
इस पान दुकान वाले को फिल्म के प्रीमियर में खास तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।
करण खान कहते हैं, ये दुनिया क्रिएटिव लोगों की है। अगर भीड़ से अलग दिखना है, तो कुछ नया करना होगा। दुकानदार ने हिमांशु को ब्रांड बना लिया, सिर्फ ‘2’ जोड़कर। यही सोच हमें भी प्रेरित करती है।
निर्देशक अनुपम वर्मा ने भी इस पहल की सराहना की और कहा, हम चाहते हैं कि फिल्म का पोस्टर इस दुकान पर लगाया जाए। हमारी टीम वहां जाकर मालिक से मिलेगी और उन्हें प्रीमियर का न्योता देगी।