अभिनेता रवि शर्मा को इसलिए पुलिस ने उठाया
दूल्हराजा और बालीफूल में किया है अभिनय
सिनेमा 36. प्रमोशनल कंटेंट के लिए पॉपुलर इनफ्लुएंसर रवि शर्मा को पुलिस उठाकर ले गई। जहां रवि ने जमकर हंगामा मचाया। घटना सोमवार रात टिकरापारा थाने की है। बताया गया कि थाने में सिमरन सिटी के रहवासियों ने शिकायत की थी।
शिकायत में कहा गया था कि मनपुरैना में स्थित एक पान ठेला जिसका संचालन रवि शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाता है, जो रातभर दुकान खोलकर रखता है, जिससे हमें परेशानी होती है। हम सिमरन सिटी के निवासी हैं और हमारा आना-जाना उस रस्ते से होता है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त दुकान के संचालन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इधर रवि ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उससे मारपीट की। उसने सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया।
रवि शर्मा के जानने वालों का कहना है कि,
रवि शर्मा वहाँ जायदा रहता नहीं है। वह कभी कभी बैठता है। दुकान उसके बड़े पिताजी का है । अगर उस दिन कॉलोनी वालो ने आवेदन दिया भी होता तो उसके बड़े पिता जी या दुकान के नाम पर होता रवि शर्मा के नाम में नहीं। इस आवेदन में रवि शर्मा का स्पष्ट नाम लिखा है । इसका मतलब साफ़ है कि ये आवेदन आज बाद में बनवाया गया है रवि शर्मा के नाम से।
क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी संतोष सिंह ने कहा, उनके विरुद्ध शिकायतें थीं। जब उन्हें थाने लाया गया, तो उन्होंने आरोप लगाए।